हमारे जीवन के 12 अज्ञात शिक्षक

teacher's of life
ये हैं हमारे जीवन के 12 अज्ञात शिक्षक, जो हर पल हमें शिक्षा देते हैं

मनुष्य चाहे तो अपने जीवन, रिश्तों, आस-पास हो रही घटनाओं, अनुभवों, पशु-पक्षियों किसी को भी शिक्षक मानकर उनसे हर पल कुछ कुछ शिक्षा ग्रहण कर सकता है। दैनिक भास्कर की नजर में हर मनुष्य के जीवन में ये 12 शिक्षक होते ही हैं, जिनसे वह कुछ कुछ सीखता है, लेकिन इस दृष्टि से कभी उसने इन्हें शिक्षक के रूप में देखा नहीं...

सबसे अचंभित करने वाला शिक्षक
समय: क्योंकि समय सबकुछ सिखा देता है।

अनंत शिक्षक
घटनाएं: क्योंकि ये अचानक ही आती हैं और जब भी आती हैं एक शिक्षा दे जाती हैं।

सबसे महंगा शिक्षक
संकट: क्योंकि यह महान शिक्षक है, किन्तु इसकी कीमत चुकाने के बाद फायदा बाद में मिलता है।

सबसे कठोर शिक्षक
अनुभव: क्योंकि पाठ पढ़ाने से पहले ही यह परिणाम दे देता है।

सबसे कोमल शिक्षक
बच्चा: क्योंकि जब आप उसके साथ रहते हैं तो आप उसकी तरह बोलने, सोचने व्यवहार करने लगते हैं।

सबसे धैर्यवान शिक्षक
किताबें: क्योंकि हम उन्हें कभी पूरा तो कभी अधूरा पढ़ते हैं, किन्तु उसमें सीख बनी रहती है।

सबसेआक्रामक शिक्षक
शत्रु:क्योंकि उसे मात देने के लिए आप हर तरीके से कड़े संघर्ष से खुद को तैयार करते हैं।

हमारे प्रथम शिक्षक
माता-पिता: क्योंकि जीवन में सीखने की शुरुआत हमें वही तो कराते हैं।

सबसेपरिवर्तनशील शिक्षक
अखबार:क्योंकि हर दिन अखबार में घटनाएं बदलती रहती हैं किन्तु सभी हमें प्रभावित करती हैं।

सबसे जटिल शिक्षक
विद्यार्थी:क्योंकिविद्यार्थियों को सिखाने के लिए शिक्षक को बहुत सीखना पड़ता है।
सबसेभोला शिक्षक
प्रियपशु: क्योंकिबुरा व्यवहार सहने के बाद भी प्रेम से बुलाने पर वह सब भूल दुलार करने लगता है।

...और सबसे ऊपर'

सबसे गहरा शिक्षक
मन: क्योंकि जब भी आप दुविधा में होते हैं तो सबसे पहले यही आपको अच्छे और बुरे की पहचान कराता है।